लखनऊ :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में कई कार्यक्रम आयोजित किए. इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर के बगल में भंडारे का आयोजन किया तो दूसरी तरफ पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया. प्रदेश कार्यालय में हवन पूजन कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्म दिवस पर भंडारा, प्रदेश कार्यालय में हुआ हवन पूजन
राजधानी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कहीं भंडारे का आयोजन किया गया तो कहीं फल बांटे गये.
भंडारे का आयोजन कर पहुंचाया संदेश :उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि 'कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिवस सभी कांग्रेसियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. मौजूदा समय में देश में जो हालात हैं उसके खिलाफ राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेस जनों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम जनता को राहुल गांधी का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केंद्र की मौजूदा सरकार की गलत नीतियों पर लगातार हमला कर रहे हैं. वह लोगों की समस्याओं को उठा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिवस के माध्यम से जन-जन तक उनकी हर बात पहुंचाने की कोशिश की है. सोमवार को हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया, वहीं कांग्रेस सेवा दल द्वारा राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर श्रमिक एवं दलित बस्तियों में फल वितरण किया गया. इसके साथ ही लखनऊ पश्चिम विधानसभा में एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल के स्थापना दिवस को लेकर राज्यपाल की घोषणा से ममता 'हैरान'