ललितपुर : सरकारें देश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही हैं. वहीं जिले में मोटी रकम तनख्वाह के रूप में पाने वाले शिक्षक घर बैठकर आराम कर रहे हैं. जिले के कई स्कूल में शिक्षक समय से नहीं जाते हैं. वहीं दूरदराज के स्कूलों में अध्यापक जाते ही नहीं हैं.
- सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारें शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही हैं.
- शिक्षा विभाग में लापरवाह अधिकारियों और शिक्षकों द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
- जिले में कई सरकारी विद्यालय ऐसे हैं, जहां पर शिक्षक कभी समय पर नहीं आते हैं और कई विद्यालय में शिक्षक आते ही नहीं हैं.
- वह अपनी तनख्वाह घर बैठे पा रहे हैं.
- अभिभावकों का कहना है कि जनपद में शिक्षा का स्तर गिरता ही जा रहा है. दूरदराज के स्कूलों में अध्यापक जाते ही नहीं हैं. वहां ताला लटका रहता है.