ललितपुरः महरौनी कोतवाली के कुआंघोषी गांव में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने विद्युत विभाग के जेई और उनकी टीम पर हमला कर दिया. जेई ब्रजेन्द्र पाल अपने तीन संविदा कर्मियों के साथ ग्राम कुम्हेड़ी से महरौनी वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते मे ग्राम कुआंघोषी के नजदीक उनकी गाड़ी पर हमाला किया गया.
पुलिस कर रही जांच
विद्युत विभाग के अवर अभियंता ब्रजेंद्र पाल कनेक्शन की जांच कर देर रात सरकारी बुलेरो गाड़ी से महरौनी लौट रहे थे. तभी रास्ते मे ग्राम कुआंघोषी के पास उनकी गाड़ी के कांच में पत्थर लगा, जिसे देखने के लिये जब रुके तो गाड़ी के दूसरी साइड से बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. तत्काल इस घटना की सूचना महरौनी कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे घटना क्रम की जांच में जुट गई है. जेई का कहना है कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया.