ललितपुर : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओ पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत गल्ला मंडी के समीप की है, जहां आरोपी ओवरलोड वाहन को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान एआरटीओ विवेक शुक्ला पर जानलेवा हमला कर दिया गया. यही नहीं हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों ने ओवरलोड वाहन को छुड़ा कर ले गए और पुलिस भी तमाशबीन बनी रही. जिसके बाद एआरटीओ ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया.
ड्राइवरों ने ओवरलोड ट्रकों को कांटा कराने से किया मना
शासन के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. इसी क्रम में ललितपुर एआरटीओ सदर कोतवाली अन्तर्गत स्थित गल्ला मंडी के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी उनकी नजर अवैध पत्थरों से भरे तीन बड़े ट्राला पर पड़ी. जो पूरी तरह ओवरलोड थे. जिन्हें रोककर ड्राइवरों से कांटा करवाने की बात कही गई.
पुलिस बनी रही तमाशबीन
यहां ड्राइवरों ने कांटा कराने के बजाय अपने मालिक को फोन कर दिया. देखते ही देखते थोड़ी देर में मालिक और उसके दबंग साथियों ने एआरटीओ पर ट्रकों को छोड़ने का दबाब बनाया. जिसके बाद एआरटीओ ने 100 डायल पर फोन करके पुलिस को मौके बुला लिया, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर तमाशबीन बनी रही और ट्रक मालिक और उसके साथियों ने एआरटीओ पर हमला किया और ओवरलोडिंग वाहन छुड़ा कर ले गए.