ललितपुर: शराब के नशे में कुल्हाड़ी से काटकर ग्रामीण की नृशंस हत्या करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.
ललितपुर के थाना गिरार ग्राम कुर्रट में दिव्यांग हल्कू सेन की नृशंस हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त अभिषेक विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अभिषेक जंगल में छिपा है. इस पर प्रभारी निरीक्षक गिरार भगवानदास, चौकी प्रभारी धौरीसागर सुधाकर सिंह शाक्य की टीम पहुंची और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि मंगलवार देर शाम एक दिव्यांग युवक (handicapped young man) की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई. बीच-बचाव करने पहुंचे एक सहरिया आदिवासी पर भी हमला कर घायल कर दिया गया. थाना गिरार के ग्राम कुर्रट निवासी टीकाराम ने गिरार पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार देर शाम गांव के ही भानसिंह और अभिषेक विश्वकर्मा टौरिया शराब पीकर उसके भाई हल्कू से गाली-गलौज करने लगे.
इसे भी पुढ़ेःशराब के नशे में धुत भान ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हल्लू की हत्या, 20 साल पहले भी कर चुका है मर्डर