उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः असामाजिक तत्वों ने तोड़ीं दो मूर्तियां, लोगों में आक्रोश - ललितपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में असामाजिक तत्वों ने बुधवार रात दो मूर्तियों को तोड़ दिया. इस घटना से लोगों में काफी रोष है. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

माता पार्वती की मूर्ती
माता पार्वती की मूर्ती

By

Published : Jan 23, 2020, 4:11 PM IST

ललितपुरः जिले के कस्बा पाली में स्थित समुदुआ मंदिर प्रांगण में घुसकर बुधवार रात असामाजिक तत्वों ने दो मूर्तियों को तोड़ दिया. सुबह श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो मूर्तियां नीचे टूटी हुई देखीं. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
  • समुदुआ मंदिर में चबूतरे पर स्थित दो मूर्तियों को देर रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया.
  • सुबह श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो मूर्तियां नीचे टूटी हुई देखीं.
  • इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रद्धालुओं को समझाया.
  • फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

घटना पाली कस्बे की है. रात्रि में अज्ञात लोगों ने 2 मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी हैं. मंदिर के बाहर चबूतरा बना हुआ है. उसमें छोटी-छोटी कई मूर्तियां लगी हुई हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है. कानून व्यवस्था की दृष्टि से कोई भी समस्या नहीं है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
-अवधेश कुमार विजेता,अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details