ललितपुर: जिले में जहरीला पदार्थ खाने से 12 से अधिक पालतू जानवरों की मौत हो गई. दरअसल इंडस्ट्रियल एरिया में चरने गए 12 से अधिक पालतू जानवरों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है, जबकि छह से अधिक जानवरों की हालत खराब है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी व उनकी टीम ने जानवरों का इलाज शुरू कर दिया है. मृत जानवरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया. तत्काल अपर जिलाधिकारी व मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. यहां पर जानवरों का इलाज शुरू कर दिया गया. फिलहाल मृत जानवरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर 6 बजे बाद से करीब 12 गाय व भैंसे मर चुके हैं. जानवर इंडस्ट्रियल एरिया में चरने के लिए जाते हैं. वहां पर इंडस्ट्रियल एरिया में पशु जहरीला पदार्थ खा गए, जिससे कई गाय व भैंसे मर गईं. मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी एसके शाक्य का कहना है कि रोंडा में पता चला था कि कई पशु बीमार होकर मर रहे हैं. सूचना पर हमारी पूरी टीम मौके पर आई है. देखा जा रहा है कि कोई जहरीला पदार्थ खाने से इनकी मृत्यु हुई है. अभी करीब 5 जिंदा हैं, उनका इलाज किया जा रहा है.