उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज ललितपुर में अखिलेश यादव भरेंगे हुंकार, महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण - etv bharat up news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मचे घमासान के बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ललितपुर के दौरे पर हैं. जहां वे बानपुर के ग्राम वीर में महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वहीं, शहर स्थित गिन्नौट बाग में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Dec 2, 2021, 9:00 AM IST

ललितपुर:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज ललितपुर के दौरे पर हैं. जहां वे बानपुर के ग्राम वीर में महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा शहर स्थित गिन्नौट बाग में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

एक हाई प्रोफाइल गैंग रेप मामले में सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव को जेल हो जाने से पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया था. इस कारण सपा जिलाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज इस पद (सपा जिलाध्यक्ष) को भरा जा सकता है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विजय रथ आज ललितपुर पहुंच रहा है. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में जोश दिख रहा है. युवजनसभा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी है. लोगों को जनसभा तक लाने के लिए 200 बसें और 2 हजार गाड़ियों का इंतजाम किया गया है. यहां दूरदराज से भी लोग जनसभा में आ रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का 20 नवंबर को ललितपुर दौरा...महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details