ललितपुर: जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कोरोना वायरस के खौफ के चलते कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं का कहना है कि वादकारियों को इकट्ठा न होने दिया जाए. जिला न्यायधीश से हमारी मांग है कि वादकारियों की तारीखों को 31 मार्च तक स्थगित किया जाए.
जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन. एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए वादकारियों के इकट्ठा न होने और तारीखों को 31 मार्च तक स्थगित करने की मांग को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की. अधिवक्ताओं ने मामले से संबंधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा.
जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गोविंद सक्सेना का कहना है कि हम लोगों ने जिलाधिकारी को 31 तारीख तक का प्रस्ताव दिया था कि कोरोना वायरस के फैलने की संभावना को देखते हुए वादकारियों को इकट्ठा न होने दिया जाए. जिला न्यायाधीश ने बराबर 3 दिन से अप्रैल के महीने की तारीख दी जा रही है, लेकिन कलेक्ट्रेट में एक-एक दिन की तारीख दी जा रही है. हम अधिवक्तागण को डर है कि किसी वादकारी से यह मरीज अगर कचहरी में फैल गया तो यह अधिवक्तागण के साथ अत्याचार होगा.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना इफेक्टः ललितपुर में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक