उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का बुलडोजर - ललितपुर खबर

ग्रीनलैंड में बने अवैध निर्माणों पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने ग्रीनलैंड पर बने दो मकानों को ध्वस्त करा दिया.

अवैध निर्माण हुए ध्वस्त.

By

Published : Jul 16, 2019, 9:38 PM IST

ललितपुर: ग्रीनलैंड में अवैध कब्जा करने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दी है. जिलाधिकारी ने सोमवार को ग्रीनलैंड में बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे. इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने पनारी रोड स्थित 2 मकानों को ध्वस्त करा दिया.

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई.
  • जिला मुख्यालय के आस-पास चिह्नित ग्रीनलैंड पर बने अवैध निर्माणों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है.
  • जिलाधिकारी की नजर पैसा देकर ग्रीनलैंड में अवैध निर्माण कराने वालों पर हैं.
  • जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को कई दिनों से अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रहीं थीं.
  • शिकायतकर्ताओं का कहना है कि विनियमित क्षेत्र अंतर्गत शहर के आस-पास पहले से ही चिह्नित ग्रीनलैंड क्षेत्र में बिना नक्शा के निर्माण कराया जा रहा है.
  • पूरे शहरी क्षेत्र में लगभग 25 जगहों पर 'हरित पट्टी अंतर्गत क्षेत्र' के बार्ड लगवाए गए.

पहले ये लोग पैसा लेकर मकान बनवा देते हैं और बाद में ध्वस्तीकरण करवा देते हैं. यह प्रशासन की मिलीभगत है.
-रामप्रकाश साहू, मकान मालिक

ग्रीनलैंड में जो निर्माण कार्य हुए हैं, वह अनुबंध नहीं हैं. इसके चलते मंगलवार को 2 मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. भविष्य में जो भी ग्रीन बेल्ट में निर्माण कार्य होंगे, उनको भी ध्वस्त किया जाएगा.
-मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details