ललितपुर: रेलवे स्टेशन पर लगभग 45 दिनों के बाद ट्रेन का आगमन हुआ. दिल्ली से मजदूरों को लेकर चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को 5:30 बजे ललितपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. हालांकि ट्रेन से ललितपुर स्टेशन पर कोई नहीं उतरा. ट्रेन का रूट ललितपुर से बदला जाना था, इसलिए ट्रेन करीब 30 मिनट तक ललितपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान कोई भी ट्रेन से बाहर न निकले इसके लिए सिविल पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहे. ट्रेन को छतरपुर के लिए रवाना किया गया.
ललितपुर: दिल्ली से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन को स्टेशन से किया गया रवाना
दिल्ली से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को ललितपुर स्टेशन पहुंची. ट्रेन का रूट ललितपुर से बदला जाना था, जिसके कारण ट्रेन आधे घंटे स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे.
ट्रेन में करीब 800 मजदूर थे सवार
स्टेशन प्रबंधक जीडी वर्मा ने बताया कि दिल्ली से छतरपुर के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को 5:30 बजे ललितपुर पहुंची. इसमें लगभग 800 मजदूर सवार थे. हर कोच में एस्कॉर्ट की व्यवस्था थी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजिंग के अलावा मास्क और गमछे के प्रयोग की हिदायत के बीच ट्रेन से सफर कराया गया. ट्रेन से न तो किसी मजदूर को उतरने दिया गया और न ही किसी को इसमें सवार होने दिया गया. वहीं ट्रेन के गार्ड रूम को सैनिटाइज कर करीब 6 बजे ट्रेन छतरपुर के लिए रवाना हो गई.