ललितपुर:उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रहा है. जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी लेखपाल संघ धरना प्रदर्शन कर रहा है. इससे तहसीलों में राजस्व संबंधी सारे कामकाज ठप पड़ गए हैं. आम जनता आय-जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रही है.
जिला प्रशासन ने लेखपाल संघ के दो अध्यक्ष और मंत्री के खिलाफ एस्मा के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. अभी तक कुल 20 लेखपालों को बर्खास्त, 12 लेखपालों को निलंबित व 177 लेखपालों के खिलाफ सर्विस ब्रेक की कार्रवाई की जा रही है.
- जिला प्रशासन ने 18 दिसंबर को लेखपालों पर कार्रवाई के लिए आदेश पत्र जारी किया था.
- धरना प्रदर्शन को उकसाने वाले लेखपाल संघ के पदाधिकारियों समेत 12 लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित व 10 लेखपालों को बर्खास्त किया गया था.
- जिला प्रशासन ने हड़ताल समाप्त करने की चेतावनी भी दी थी.
- चेतावनी के बाद भी जब लेखपालों ने जब हड़ताल खत्म नहीं की तो जिला प्रशासन ने दोबारा कार्रवाई की है.
- जिला प्रशासन ने लेखपाल संघ के अध्यक्ष व मंत्री पर एस्मा के तहत एफआईआर दर्ज कराई है और 10 लेखपालों को बर्खास्त किया है.