ललितपुर: जिले में 17 वर्षीय छात्रा से 28 लोगों के रेप के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने छापेमारी कर छात्रा के पिता, उसके दो चाचा और सपा जिलाध्यक्ष के भाई अरविंद यादव समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उधर, छापेमारी की सूचना मिलते ही सपा-बसपा जिलाध्यक्ष और अन्य आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस की चार टीमें उनकी तलाश कर रही हैं.
कोतवाली सदर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा से पिता ही दुष्कर्म करता था. उसे रुपयों के लिए होटलों में भी भेजता था. किशोरी से डरा-धमकाकर पिता उससे यह सब घिनौना काम करा रहा था. पीड़ित किशोरी की खामोशी का फायदा उठाकर रिश्तेदारों ने भी उसके साथ रेप किया. लिहाजा, कुंठित होकर पीड़ित ने सोमवार को अपनी मां के साथ थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी. मामले में सपा के जिलाध्यक्ष तिलक यादव, उनके चार भाई, नगर अध्यक्ष राजेश जोझिया, पार्षद महेंद्र सिंघई, बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार और उपाध्यक्ष समेत 28 लोगों पर रेप का मुकदमा दर्ज है.