ललितपुर:शनिवार को सुबह मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे तेज बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरी. इसी दौरान ललितपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. डीएम ने मृत किसान के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.
गिरार थाना क्षेत्र के ग्राम चितरापुर में रहने वाला किसान अपने खेत पर रखवाली कर रहा था. अचानक तेज बारिश और हवा के साथ आकाशीय बिजली गीरी, जिसकी चपेट में आने से किसान बुरी तरह झुलस गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
घटना के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने किसान के परिजन व थाना गिरार पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डीएम ने मुआवजा आश्वासन दिया
पीड़ित परिजनों ने बताया कि कोमल रोज की तरह अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था, तभी अचानक तेज आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद डीएममानवेंद्र सिंह ने मृतक किसान के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.