उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: संक्रमित CA के संपर्क में आए लोगों समेत 9 कोरोना पॉजिटिव - lalitpur new corona positive patients

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें से कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे.

जिले में मिले 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में मिले 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 8, 2020, 10:56 PM IST

ललितपुर:जिले में अब लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है. बीते दिनों जिले के एक सीए (Chartered Accountant) कोरोना संक्रमित वकील के सम्पर्क में आए थे, जिसके कुछ दिन बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. अब कोरोना संक्रमित CA के सम्पर्क में आने वाले कई लोग संक्रमित पाए गए हैं.

संक्रमित सीए के संपर्क में आए लोग पॉजिटिव
सीए के संपर्क में आने वाले शहर के मोहल्ला सरायपुरा निवासी चाचा-भतीजे व मामा पक्ष के रिश्तेदारों, 1 पुलिसकर्मी समेत 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट आने के बाद से जिले में सनसनी फैल गई. इसको लेकर जिले में अब भय का माहौल बना हुआ है. वहीं कोरोना संक्रमित सभी 9 मरीजों को जिला अस्पताल से इलाज के लिये झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है. उक्त मरीजों के परिजनों को क्वारंटाइन कर मोहल्लों को सील करके सैम्पल कलेक्ट करने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है.

बताते चलें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह के अनुसार बुधवार को ललितपुर में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि मोहल्ला सिविल लाइंस के वर्णी चौराहा निवासी CA कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके संपर्क में आने से बुधवार को कुछ और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उक्त मरीजों को उपचार हेतु रेफर कर दिया गया है.

मोहल्ला सरायपुरा निवासी चाचा-भतीजे, मामा पक्ष के रिश्तेदार, घंटाघर घर के पास निवासी डॉक्टर युगल, 1 पुलिसकर्मी समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

कॉंटैक्ट ट्रेसिंग शुरू
इसमें से तालबेहट निवासी एक 36 वर्षीया महिला व 24 वर्षीय एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव गया है. फिलहाल कोरोना संक्रमित सभी 9 मरीजों को इलाज के लिये झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है. साथ ही उक्त मरीजों के परिजनों को क्वारंटाइन कर मोहल्लों की सील करके सैम्पल कलेक्ट करने की तैयारी में प्रशासन जुट है. कोरोना पॉजिटिव निकले उक्त मरीजो के संपर्क में आये हुये अन्य लोगों को चिन्हित भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details