उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः घर के बाहर खेल रहे 8 वर्षीय मासूम का दिनदहाड़े अपहरण - ललितपुर में बच्चे को अगवा कर मांगी 5 लाख रुपये की फिरौती

ललितपुर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला भदैयापुरा में घर के बाहर खेल रहे 8 साल के मासूम का अपहरण होने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद हर्ष के पिता को एक फोन कॉल आई, जिसमे 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई.

मासूम हर्ष.

By

Published : Oct 18, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 5:18 PM IST

ललितपुरःकोतवाली अंतर्गत मोहल्ला भदैयापुरा में घर के बाहर खेल रहे 8 साल का मासूम को अगवा करने का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं 24 घंटे होने बाद भी मासूम का कोई सुराग नहीं लग सका है. घटना की सूचना पर पुलिस मासूम की तलाश में जुट गई.

मासूम का अपहरण.

बताया जा रहा है कि मासूम हर्ष घर के बाहर अपनी छोटी बहन राधिका के साथ खेल रहा था, तभी कोई अनजान व्यक्ति आया और उसे बहला फुसलाकर कर ले गया. काफी देर तक हर्ष दिखाई नहीं दिया तो उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच हर्ष के पिता के मोबाइल पर एक फोन कॉल आई. जिसमे 5 लाख रुपये फिरोती की मांग की गई और पुलिस को सूचना देने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई.परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मासूम को खोजने में जुट गई.


16 तारीख को दोपहर में दोनों बच्चे घर पर अकेले थे. और घर के बाहर खेल रहे थे. इसके बाद से मेरा छोटा बच्चा 8 साल का हर्ष लापता है. सभी ने मिलकर ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला. मेरे मोबाइल पर फोन आया और 5 लाख रुपये की मांग क गई.जिसके बाद पुलिस में सूचना दी और पुलिस भी ढूंढने में मदद कर रही है
-दीपक कुशवाहा, मासूम के पिता

सदर कोतवाली में मासूम को बहला फुसलाकर कर ले जाने की बात सामने आई है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द इस केस का अनावरण करेंगे और जो भी दोषी है उसकी गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी.
- मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Oct 18, 2019, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details