ललितपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते कहर ने ललितपुर जिला कारागार को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. पिछले 2 दिनों में जिला कारागार में 43 कैदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी और गुरूवार को 50 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला कारागार प्रशासन की मुसीबत और बढ़ गई है.
दरअसल, जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों की कोरोना वायरस की RTPCR जांच झांसी भेजी गई थी, जिसमें गुरुवार को जिला कारागार में निरुद्ध 50 और कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे जिला कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
ललितपुर जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, लेकिन अब कोरोना वायरस ने अपने पैर जिला कारागार में भी पसार लिये हैं. जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों की कोरोना वायरस की RTPCR जांच झांसी भेजी गई थी. इसमें पिछले 2 दिनों में 43 कैदियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी और गुरुवार को फिर 50 कैदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला कारागार में हड़कंप का माहौल है.
बता दें कि इस कोरोना काल में भी 122 कैदियों की क्षमता वाले जिला कारागार में करीब 450 बंदी रखे गए हैं. ऐसे में क्या कोरोना वायरस को कारागार में फैलने से रोका जा सकता है. फिलहाल सभी कोरोना पॉजिटिव कैदियों के लिये जिला कारागार में ही अलग बैरक की व्यवस्था कर दी गई है और अलग खाना की भी व्यवस्था की गई है.