उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 13, 2020, 12:15 PM IST

ETV Bharat / state

ललितपुर: 24 घंटे में 46 नए कोरोना मरीज मिले, एक की मौत

ललितपुर जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में जिले में 46 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के कारण जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है.

new corona case in lalitpur
ललितपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 609 हो गई है

ललितपुर: जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ललितपुर में गुरुवार को 46 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. वहीं. एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज़ के दौरान मौत हो गई. इसके पहले 6 अगस्त को जिले में 37 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये थे. कोरोना को लेकर लोग डरे हुए हैं. जनपद में 26 मरीज इलाज के बाद कोरोना से जंग जीतकर घर वापस लौट चुके हैं.

जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 609 हो गयी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिन्हें इलाज़ के लिये तालबेहट के एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सभी कोरोना संक्रमित मरीज जिला मुख्यालय के अलग-अलग मोहल्ले नदीपुरा, तालाबपुरा, लक्ष्मीपुरा, रावतयाना, नेहरू नगर, पुरानी बजरिया, गांधी नगर, इलाइट चौराहा, सोनी मिलन पैलेस व ग्राम बांसी, तालबेहट, जखौरा, और पाली के निवासी है.

कोरोना संक्रमितों मरीजों के संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए हुए अन्य लोगों को चिन्हित कर सैम्पल कलेक्ट करने की तैयारी में जुट गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 26 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details