ललितपुर:जिले में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले मे पिछले 24 घंटे में 35 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 223 पहुंच चुकी है. इनमें 4 मृतक भी शामिल है. आज मिले कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिये तालबेहट के एल-1 हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.
ललितपुर: 24 घंटे में मिले 35 नये कोरोना संक्रमित मरीज - ललितपुर समाचार
यूपी के ललितपुर में शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 24 घंटे में 35 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसको लेकर जनपदवासियों में भय का माहौल बना हुआ है.
कोरोना को लेकर मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिन्हें इलाज़ के लिये तालबेहट के एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि आज मिले कोरोना के मरीजों में मोहल्ला तालाबपुरा, चौबयाना, आज़ादपुरा, छत्रसालपुरा, रामनगर, कटरा बाजार और ग्राम महरौनी , रजवारा, विरधा, मड़ावरा, तालबेहट, लागौन और जमालपुर के लोग शामिल हैं.
इन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद संबंधित क्षेत्रों को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग टीम बनाकर सभी कोरोना संक्रमितों के परिवार के अन्य लोगों के सैम्पल कलेक्ट करने की तैयारी में जुट गया है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये हुए अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा हैं. इसके साथ ही इन इलाकों को सैनिटाइज भी करवाया जाएगा.