ललितपुर:जिले के पूराकलां थाना पुलिस टीम ने ग्राम बलरगुवां में मुठभेड़ के दौरान 30 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी जिले में हुई चोरी और मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर सोने व चांदी के आभूषणों की लूट के मामले में फरार चल रहा था. आरोपी के पास से अवैध देसी तमंचा, जिंदा कारतूस के अलावा चोरी किए हुए चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं.
- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार अपराधियों व अपराध की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
- अभियान के तहत पूराकलां थाना पुलिस को इनामी बदमाश के आने की सूचना मिली.
- सूचना पर SHO पूराकलां ने अपनी टीम के साथ ग्राम बलरगुवां मार्ग पर भट्टन नाला के पास बदमाश की घेराबंदी कर ली.
- इस पर बदमाश ने भाग निकलने के लिए पुलिस टीम पर फायर कर दिया.
- इस दौरान पुलिस टीम ने बदमाश को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
- आरोपी के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं.