उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: 30 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दर्ज हैं 12 मुकदमे - SHO पूराकलां

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस ने 30 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर 12 मुकदमे दर्ज हैं और उसके पास से अवैध देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी किए हुए आभूषण बरामद किए गए हैं.

etv bharat
30 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 31, 2019, 5:33 PM IST

ललितपुर:जिले के पूराकलां थाना पुलिस टीम ने ग्राम बलरगुवां में मुठभेड़ के दौरान 30 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी जिले में हुई चोरी और मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर सोने व चांदी के आभूषणों की लूट के मामले में फरार चल रहा था. आरोपी के पास से अवैध देसी तमंचा, जिंदा कारतूस के अलावा चोरी किए हुए चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.
  • पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार अपराधियों व अपराध की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
  • अभियान के तहत पूराकलां थाना पुलिस को इनामी बदमाश के आने की सूचना मिली.
  • सूचना पर SHO पूराकलां ने अपनी टीम के साथ ग्राम बलरगुवां मार्ग पर भट्टन नाला के पास बदमाश की घेराबंदी कर ली.
  • इस पर बदमाश ने भाग निकलने के लिए पुलिस टीम पर फायर कर दिया.
  • इस दौरान पुलिस टीम ने बदमाश को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
  • आरोपी के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें-ललितपुर: फंदे से झूलता मिला युवती का शव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ये बहुत ही शातिर अपराधी है. इसने मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में भी एक सुनार को गोली मारकर लूटा था और इसके खिलाफ वहां मुकदमा दर्ज हुआ है. एसपी विदिशा के द्वारा इस पर 10 हजार रुपये का इनाम है और हमारे यहां से भी इसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम है. इसके ऊपर 12 मुकदमे दर्ज हैं.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details