ललितपुर: जिले में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 18 किलो गांजे सहित 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस नशे को रोकने के लिए अभियान चला रही है. पुलिस अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में थाना जखौरा पुलिस ने ने नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है.
18 किलो गांजे सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार, जानिए कहां से आता था गांजा - अभियुक्त साहब सिंह,बलवंत सिंह, दीपू राजा
यूपी के ललितपुर जिले में पुलिस ने 18 किलो गांजा सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त गांजे की खेती करते थे.
करते थे गांजे की खेती
बता दें कि थानाध्यक्ष जखौरा अपने सहयोगियों के साथ गश्त कर रह रहे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि गांव बसवां में कुछ लोग गांजे की खेती करते हैं. इसके बाद पुलिस ने गांव बसवां में दबिश देकर अभियुक्त साहब सिंह (45), बलवंत सिंह(35), दीपू राजा(20) को हिरासत में ले लिया. पलिस ने उनके कब्जे में 18 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे बरामद किए गए गांजे की बाजार में कीमत लगभग 3 लाख 80 हजार रुपये है. पुलिस ने गांजा बरामद करने के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी गांजा की खेती करते थे. पुलिस आरोपियों से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है कि वे गांजा उगाने के बाद उसकी सप्लाई कहां किया करते थे. साथ ही ये जानकारी भी जुटा रही है कि आरोपी किस तरह से इस गांजे को खपाते थे.