उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में कोरोना के 28 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 346

यूपी के ललितपुर में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 346 हो गई है.

ललितपुर में कोरोना के 28 मामले .
ललितपुर में कोरोना के 28 मामले .

By

Published : Aug 1, 2020, 2:28 AM IST

ललितपुर:जनपद में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को ललितपुर में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 346 हो गई है. कोरोना वायरस से जनपद में चार लोगों की मौत हो चुकी है.

सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि ललितपुर में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 346 हो गई है. सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमितों के इलाकों को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले में कोराना से चार लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. सभी से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details