ललितपुर : जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को ललितपुर जिले में एक साथ 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम योगेश कुमार शुक्ल ने जिले में 2 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया है. जिसको लेकर शहर कोतवाल ने जिला मुख्यालय पर देर शाम दुकानदारों को 1 घंटे की मोहलत देकर बाजार बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
ललितपुर में एक साथ 26 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप - ललितपुर कोरोना अपडेट
जनपद ललितपुर में गुरुवार को एक साथ 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीएम ने पूरे जिले में 2 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है.
गुरुवार को ललितपुर जिले में एक साथ 26 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. एक माह पहले तक जनपद ललितपुर में मात्र 4 से 5 ही कोरोना संक्रमित मरीज थे. लेकिन पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है. आठ कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम के आदेश पर जिले में 2 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसको लेकर शहर कोतवाल ने शहर स्थित घंटाघर प्रांगण में पुलिस बल के साथ पहुंचकर बाजारों को 1 घंटे के अंदर बन्द कराने के आदेश दिए. जिसके बाद घंटे भर में जिला मुख्यालय पर सभी बाजार 2 दिनों के लिए बंद कर दिए गए. अब 2 दिनों तक जिले में केवल आवश्यक वस्तुओं जैसे मेडिकल, किराना स्टोर ही समयानुसार खोले जाएंगे.