ललितपुर: जिले में सदर कोतवाली में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था और पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
ललितपुर: 25 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार - ललितपुर में शराब पीते समय हुई युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.
बता दें कि 15 अगस्त की रात में सदर कोतवाली अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में शराब पीते समय दो दोस्तों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि कृष्णा यादव ने अपने दोस्त दिनेश परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था और पुलिस की कई टीमें गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.
पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी कृष्णा यादव उर्फ भूरे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत 15 अगस्त को एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. जिसमें अभियुक्त कृष्णा यादव उर्फ भूरे वांछित था. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.