उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में 25 कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 538 - 25 corona infected found in lalitpur

ललितपुर में रविवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ ललितपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 538 हो गई है, जबकि अब तक 9 मरीजों की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है.

आइसोलेशन वार्ड.
आइसोलेशन वार्ड.

By

Published : Aug 10, 2020, 8:34 AM IST

ललितपुर: जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. जिले में रविवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसी के साथ ललितपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 538 हो गई है, जिसको लेकर भय का माहौल बना हुआ है. रविवार को मिले 25 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल तालबेहट में भर्ती किया गया है. उक्त मरीजों के परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. संक्रमित क्षेत्र को सील कर लोगों के सैम्पल कलेक्ट करने की तैयारी की जा रही है.

संक्रमितों की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में 25 और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. उक्त मरीज जिला मुख्यालय के अलग-अलग मोहल्लों के निवासी हैं, जिनमें बुखार, सर्दी व खांसी की शिकायत थी. इसके बाद कोरोना जांच के लिए सभी के सैम्पल भेजे गए थे. इनमें सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

सभी मरीजों को एल-1 हॉस्पिटल तालबेहट रेफर कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए हुए अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके. मरीजों के परिजनों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. जिला प्रशासन संक्रमित क्षेत्रों को सैनिटाइज करा रहा है. रविवार को मिले 25 मरीजों के बाद अब जिले में संक्रमितों का संख्या 538 हो गई है. जबकि इस महामारी से अब तक 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details