ललितपुर:जिले में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में 23 नये मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो गई. जनपदवासियों में भय का माहौल बना हुआ है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 389 पहुंच चुकी है. वहीं 5 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिन्हें इलाज के लिये तालबेहट के एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अलग-अलग मोहल्ला कटरा बाजार, तालाबपुरा, आजादपुर, नदीपुरा, सरायपुरा, पठापुरा, तलैयापुरा व तहसील तालबेहट निवासी 23 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उक्त मरीजों के संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है.