ललितपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते कहर ने अब जिला कारागार को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. मंगलवार को जिला कारागार में 20 कैदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी और बुधवार को 23 और कैदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला कारागार प्रशासन की मुसीबत और बढ़ गई हैं.
ललितपुर: जिला कारागार में 23 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव - 23 new corona cases found in Lalitpur district jail
ललितपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का असर जिला कारागार पर पड़ता दिख रहा है. मंगलवार को 20 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब बुधवार को भी 23 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 122 कैदियों की क्षमता वाले जिला कारागार में इस समय करीब 450 कैदी निरुद्ध हैं.
जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों की कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर जांच झांसी भेजी गई थी. इसमें से बुधवार को जिला कारागार में निरुद्ध 23 और कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. इसके बाद जिला कारागार प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है.
इस कोरोना काल में 122 कैदियों की क्षमता वाले जिला कारागार में करीब 450 बंदी रखे गए हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या कोरोना वायरस को कारागार में फैलने से रोका जा सकता है. फिलहाल सभी 23 कोरोना पॉजिटिव कैदियों के लिये जिला कारागार में ही अलग बैरक की व्यवस्था कर दी गई है और अलग खाने की भी व्यवस्था की गई है.