उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: पिछले 24 घंटे में 20 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक मरीज की मौत - lalitpur latest news

ललितपुर में पिछले 24 घंटे में 20 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. साथ ही 1 मरीज की कोरोना से मौत हो गई. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 436 हो गई है.

आइसोलेशन वार्ड.
आइसोलेशन वार्ड.

By

Published : Aug 6, 2020, 9:13 AM IST

ललितपुर: जिले में पिछले 24 घंटे में 20 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. साथ ही 1 मरीज की कोरोना से मौत भी हो गई. लगातार बढ़ रहे संक्रमित मामले से जनपदवासियों में भय का माहौल बना हुआ है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 436 पहुंच चुकी है, जिसमें से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. सभी 20 नए कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए तालबेहट के एल-1 हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 20 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों को इलाज के लिए तालबेहट के एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सभी मरीज जिला मुख्यालय के अलग-अलग मोहल्ले नदीपुरा, सिविल लाइन, कृष्णा सिनेमा, गांधी नगर व तहसील तालबेहट के रहने वाले हैं. इन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संबंधित क्षेत्रों को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी कोरोना संक्रमितों के परिवार के अन्य लोगों के सैम्पल कलेक्ट करने की तैयारी में जुट गई है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये हुए अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है. जिले में बुधवार को 20 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही 1 मरीज की मौत भी हो हुई है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 436 हो गई है, जिनमें 214 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा 214 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details