ललितपुर: जनपद के कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम टेटा में में 4 दिन से हो रही बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम टेटा में शाम 3 बजे मनोहर पुत्र तुलसी कुशवाहा(16) अपनी 2 बकरियों को लेकर जंगल गया था. जब तेज बारिश होने लगी किशोर पीपल के पेड़ के नीचे बकरियों को लेकर खड़ा हो गया. तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी जिस से मनोहर बुरी तहर से झुलस गया. बकरियों की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीण मनोहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालबेहट ले गए. वहां, डॉक्टरों ने मनोहर को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मनोहर तीन बहनों में अकेला भाई था.