उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: कार और बाइक की भिड़ंत में 2 मजदूरों की मौत, दो घायल - सड़क हादसे में मजदूर की मौत

ललितपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह मन्नू पेट्रोल पंप के पास झांसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

lalitpur
सड़क हादसा.

By

Published : Jun 2, 2020, 5:17 PM IST

ललितपुर: जिले में बाइक पर 4 लोग सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे. चारों मजदूर जुगपुरा गांव के थे. सदर कोतवाली अंतर्गत मन्नू पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालात में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया व अन्य एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक्सीडेंट के बाद कार का हाल.

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि मोहल्ला जुगपुरा निवासी 40 वर्षीय दिनेश और 32 वर्षीय सुमित अहिरवार की मौत हो गई है तो वहीं गंभीर रूप से घायल 27 वर्षीय दीपक और 25 वर्षीय पूरन का इलाज चल रहा है. घायल मजदूर के रिश्तेदार ने बताया कि ये सभी मजदूरी करते थे और सुबह मजदूरी के लिए जा रहे थे. उल्टी तरफ से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिस वजह से ये हादसा हुआ है.

सड़क हादसे के बाद हाईवे पर जमा लोग.

इमरजेंसी में तैनात डॉ. मनीष गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी में 4 व्यक्तियों को एक्सीडेंट के बाद लाया गया था, जिसमें 2 की पहले ही मौत हो चुकी थी. एक गंभीर रूप से घायल था, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. अन्य 1 का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details