उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, बालू और गिट्टी से भरे 16 ट्रक सीज - ललितपुर समाचार

यूपी के ललितपुर में अवैध खनन माफियाओं पर जिलाधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी, एआरटीओ खनन विभाग और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में ट्रक और डंपर पकड़े.

ओवरलोड डंपर.

By

Published : Jul 28, 2019, 11:03 PM IST

ललितपुर: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अवैध खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की. जिलाधिकारी को सूचना मिली थी कि झांसी हाईवे की तरफ से ट्रक और डंपर बालू और गिट्टी से भरे हुए आ रहे हैं. इस पर उन्होनें अपर जिलाधिकारी और सीओ को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. निर्देश पर सभी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर 16 ट्रक और डंपर को पकड़ लिया. सभी वाहनों में बालू और गिट्टी पाई गई है. सभी वाहन ओवर लोड थे. वाहनों को मंडी चौकी में सीज कर दिया गया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

जानें पूरा मामला-

  • मामला ललितपुर जनपद का है, जहां डीएम मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर 16 ट्रक और डम्फर को पकड़ा गया है.
  • शहर में प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक खनिज के ट्रकों की आवाजाही होती है.
  • अधिकांश बालू और गिट्टी भरकर आने वालों ट्रकों के ओवरलोडिंग की सूचनाएं मिलती रहती थी.
  • रविवार को सूचना मिलने पर डीएम के निर्देश पर की गई कार्रवाई में अवैध रूप से ले जाई जा रही बालू और गिट्टी से भरे ट्रकों को सीज किया गया.
  • यह कार्रवाई शहर में स्थित मन्नू के पेट्रोल पंप के पास की गई.
  • वहीं सूचना मिली कि इन पर लगभग 15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

आज सुबह सूचना मिली थी कि 16 ट्रकों में मौरंग लाई गई है, जिसके कागज नही हैं. मैंने अपर जिलाधिकारी और सीओ को भेजा था. उन्होंने रिपोर्ट दी कि सूचना सही है. कार्रवाई कर उन्होनें ट्रकों को मंडी चौकी में खड़ा करवा दिया है.
-मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details