उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया 11 क्विंटल गांजा

ललितपुर में एसटीएफ और एनसीबी लखनऊ की संयुक्त टीम ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. यह कार्रवाई ललितपुर कोतवाली पुलिस के सहयोग से की गई. पकड़े गए गांजे की सप्लाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती प्रान्त राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में की जानी थी.

पुलिस ने पकड़ा गांजा
पुलिस ने पकड़ा गांजा

By

Published : Mar 15, 2021, 11:25 PM IST

ललितपुर:जिले की एसटीएफ और एनसीबी लखनऊ की संयुक्त टीम ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. यह कार्रवाई ललितपुर कोतवाली पुलिस के सहयोग से की गई. पकड़े गए गांजे की सप्लाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती प्रान्त राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में की जानी थी. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि कार्रवाई में कुल 11 क्विंटल गांजे के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा गया है. गांजे की तस्करी में प्रयोग होने वाले ट्रक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.

यह भी पढ़ें:ललितपुर में सियार को बचाने में कार पलटी, एक की मौत

दूसरे राज्यों में भेजते गांजा

नशे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने जिला हाथरस के थाना काशीराम कॉलोनी जलेसर रोड निवासी जितेन्द्र कुमार चौधरी उर्फ जीतू पुत्र हरदम सिंह और हाथरस के ही थाना चन्दपा ग्राम भटोला निवासी किशन कुमार पुत्र सोनू प्रसाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से 11 क्विंटल गांजा बरामद किया है. पकड़े गये बदमाशों के पास से तस्करी में प्रयुक्त होने वाले ट्रक भी मिला है.

पुलिस ने बताया कि इस गांजे को दोनों बदमाश उड़ीसा के कालाहांडी से मथुरा ले जा रहे थे. इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती प्रान्त राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में इसकी सप्लाई की जाती. एनसीबी ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पंजीकृत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details