उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: मां-बाप के डर से 10 साल के मासूम ने खुद को किया आग के हवाले, हालत गंभीर - lalitpur news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक 10 साल के बच्चे ने खुद को आग लगा ली. बच्चा कुएं पर पानी भरने गया था. लौटते समय उसके हाथ से कलशा गिर गया और चपट गया, जिसके कारण वह मां बाप से डांट खाने से डर गया और उसने खुद को आग लगा ली.

boy attempted suicide
बच्चे ने खुद को लगाई आग

By

Published : Apr 4, 2020, 9:14 AM IST

ललितपुर: जिले में 10 साल के मासूम ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मैलवारा खुर्द की है. जानकारी के अनुसार बच्चा पानी भरने के लिए कुएं पर गया था. वहां से पानी लाते समय पानी का कलसा रास्ते में गिर गया और चपटा हो गया, जिससे डरकर बच्चे ने घर आकर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मैलवारा निवासी एक 10 वर्षीय बच्चा छोटू कुएं पर पानी भरने के लिए गया था. कुएं से पानी लाते समय बीच रास्ते मे बच्चे से पानी का कलसा गिर गया और चपटा हो गया. इससे छोटू डर गया और मां बाप की डांट के डर से छोटू ने घर पर जाकर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया.

आस पास खेल रहे बच्चों ने जब देखा तो आग बुझाने की कोशिश की और परिजनों को सूचना दी. परिजन ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये जहां पर डॉक्टरों ने उसकी की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

मैलवारा खुर्द का 10 साल का बच्चा है. उसके परिजनों ने बताया कि स्वयं मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. लगभग 90 परसेंट तक जल चुका है. उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
-डॉ. सच्चिदानंद, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details