उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवारों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की हत्या - लखीमपुर खीरी समाचार

यूपी के लखीमपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे युवक अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस ने हत्यारोपियों के गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है.

murder in lakhimpur kheri
लखीमपुर खीरी में हत्या

By

Published : Jan 11, 2022, 9:08 PM IST

लखीमपुर खीरीःजिले में दिनदहाड़े युवक की बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक अपनी बहन के गांव अपना ट्रैक्टर लेकर गन्ना लादने जा रहा था. हमलावरों के बारे में भी पता नहीं चल सका है. वारदात थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम धुमरा डीह के पास हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तीन टीमें घटना के अनावरण को लगाई गई है, तफ्तीश की जा रही है.



थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम सिकंद्राबाद निवासी अखिलेन्द्र त्रिवेदी उर्फ शैलेन्द्र त्रिवेदी पुत्र रामकुमार (30) अपने भांजे प्रिंस दीक्षित (22) के साथ ट्रैक्टर ट्राली से अपनी बहन के गांव टेडवा निवासी पंकज मिश्रा का गन्ना लेने जा रहे थे. जैसे ही वह लोग थाना क्षेत्र के ग्राम धुमरा डीह के निकट पहुंचे. तभी सामने से आ रहे तीन बाइकों पर सवार युवकों ने शैलेंद्र द्विवेदी को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया, हमलावर शैलेन्द्र को मृत समझ कर असलहे लहराते हुए भाग गए. सूचना पर पहुंचे परिवारीजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी शैलेन्द्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-एक्शन में औरैया पुलिस: कैब ड्राइवर की हत्या में शामिल आरोपियों से मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

घटना की सूचना नीमगांव पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तफ्तीश की जा रही. अभी घटना की वजह सामने नहीं आई है. मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details