लखीमपुर खीरीःजिले में दिनदहाड़े युवक की बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक अपनी बहन के गांव अपना ट्रैक्टर लेकर गन्ना लादने जा रहा था. हमलावरों के बारे में भी पता नहीं चल सका है. वारदात थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम धुमरा डीह के पास हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तीन टीमें घटना के अनावरण को लगाई गई है, तफ्तीश की जा रही है.
थाना नीमगांव क्षेत्र के ग्राम सिकंद्राबाद निवासी अखिलेन्द्र त्रिवेदी उर्फ शैलेन्द्र त्रिवेदी पुत्र रामकुमार (30) अपने भांजे प्रिंस दीक्षित (22) के साथ ट्रैक्टर ट्राली से अपनी बहन के गांव टेडवा निवासी पंकज मिश्रा का गन्ना लेने जा रहे थे. जैसे ही वह लोग थाना क्षेत्र के ग्राम धुमरा डीह के निकट पहुंचे. तभी सामने से आ रहे तीन बाइकों पर सवार युवकों ने शैलेंद्र द्विवेदी को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया, हमलावर शैलेन्द्र को मृत समझ कर असलहे लहराते हुए भाग गए. सूचना पर पहुंचे परिवारीजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी शैलेन्द्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.