लखीमपुर खीरी: जिले की गोला कोतवाली के लक्ष्मी नगर मोहल्ले में बीती रात बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के पीछे पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि चाचा ने ही युवक को गोली मारी है. जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला गोलागोकर्णनाथ कोतवाली के लक्ष्मी नगर मोहल्ले का है. रामरखन बाजपेयी के पौत्र अमन बाजपेयी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है हत्या की वजह पुरानी रंजिश है. केन सोसाइटी के पूर्व डायरेक्टर और गोला केन ग्रोवर्स डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रबंधक रामराखन बाजपेयी के गोला के लक्ष्मीनगर में दो मकान हैं. एक मकान में वे अपनी पहली पत्नी और बेटों के साथ रहते हैं और दूसरे मकान में दूसरी पत्नी अपने बेटों के साथ रहती हैं.
बताया जा रहा है कि जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था. शाम को रामरखन बाजपेयी के पुत्र विजय बाजपेयी और सौतेले भाई कुलदीप बाजपेयी के बीच विवाद हुआ. लॉकडाउन के चलते विजय का 25 वर्षीय बेटा अमन भी घर पर था. शाम को विवाद के बाद दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए थे. रात करीब 11.30 बजे अमन खाना खाकर गली में टहलने निकला, तभी किसी ने अमन पर गोली दाग दी. घायल स्थिति में अमन को अस्पातल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इंस्पेक्टर गोला कोतवाली का कहना है कि मृतक के पिता विजय बाजपेयी ने तहरीर दी है. तहरीर में विजय ने जमीनी विवाद के चलते सौतेले भाई कुलदीप पर बेटे अमन की हत्या का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर आरोपी कुलदीप बाजपेयी की तलाश शुरू की गई. देर रात ही आरोपी को 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि मृतक अमन बाजपेयी बाल आयोग की सदस्य प्रीती वर्मा के भांजे थे. अमन की मृत्यु पर प्रीती वर्मा पाण्डेय ने दुःख व्यक्ति किया है. अपने फेसबुक पोस्ट में प्रीति वर्मा ने लिखा कि 'स्तब्ध हूं, निःशब्द हूं. मेरे प्रिय भांजे अमन की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रभू श्री चरणों मे स्थान दें.'