लखीमपुर खीरी: जिले के तिकुनिया क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर बाघ एक युवक को जंगल में खींच ले गया. दोपहर में जंगल से उसकी लाश बरामद हुई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बाघ की दहशत ग्रामीणों में बढ़ती जा रही है.
बाघ के हमले में युवक की मौत, ग्रामीणों में दहशत
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार की दोपहर बाघ एक युवक को जंगल में खींच ले गया. कुछ देर बाद जंगल से उसकी लाश बरामद हुई. घटना की सूचना पर पुलिस के साथ एसडीएम भी पहुंच गए. दोनों ने गांव का निरीक्षण किया.
ये है पूरा मामला
तिकुनिया क्षेत्र के खमरिया गांव का रहने वाला प्रीतम (35) जंगल के करीब के गांव खैरीगौढ़ी में झोपड़ी डालने के लिए मजदूरी पर गया था. वह जंगल किनारे स्थित त्रिलोक सिंह के खेत में छप्पर डाल रहा था. तभी जंगल से निकले बाघ ने उस पर हमला कर दिया. बाघ प्रीतम को खींचकर जंगल में ले गया. ये देख जंगल के पास में काम कर रहे मजदूर भागकर गांव आ गए. सूचना मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने जंगल में प्रीतम की तलाश शुरू कर दी. कुछ देर बाद उसका क्षत-विक्षत शव जंगल में मिल गया.
एसडीएम ने किया गांव का निरीक्षण
घटना की सूचना पर सिंगाही और तिकुनियां पुलिस के साथ एसडीएम ओपी गुप्ता गांव पहुंच गए. उन्होंने वहां का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन रेंजर विमलेश कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. गांव के लोगों को एलर्ट कर दिया गया है.