उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से युवक की मौत, 15 दिनों में छह लोगों की मौत

लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से एक युवक की मौत हो गई. गोला इलाके में बाघ के हमलों से 15 दिनों में 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Etv Bharat
लखीमपुर खीरी में बाघ

By

Published : Oct 29, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 4:18 PM IST

लखीमपुर खीरी:जिले में बाघ के हमले से एक युवक की मौत हो गई. युवक मिर्जापुर ग्रंट के बाकरगंज में पशुओं के चारे के लिए गन्ने की पत्ती तोड़ने गया था. इसी दौरान गन्ने के खेत में बाघ ने हमला कर युवक को लहूलुहान कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला लाया गया. वहां उसकी मौत हो गई. घटना से इलाक में दहशत का मौहाल है. घटना के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा भी मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वाना दी

जानकारी के अनुसार, महेशपुर रेंज के आंवला बीट के ग्राम बाकरगंज निवासी वीरपाल (40) पुत्र रामविलास सुबह पशुओं के लिए गन्ने की पत्ती तोड़ने गया था. यहां खेत में बाघ ने पीछे से उस पर हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वीरपाल के चिल्लाने पर अन्य ग्रामीणों वहां पहुंचे. हल्ला मचाने से बाघ उसे छोड़कर चला गया. ग्रामीण उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अधिक खून निकलने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका.

गौरतलब है कि बाघ के हमलों में अब तक गोला में 15 दिनों में 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, 18 लोग हमले में घायल हो चुके हैं. बाघों की मौजूदगी को लेकर इलाके में खौफ बढ़ता ही जा रहा है. दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय बिस्वाल का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही. परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा. उन्होंने लोगों से गन्ने के खेतों में अकेले न जाने की अपील की है कहा कि लोग सतर्कता बरतें. झुंड में शोर मचाते हुए खेतों में जाएं.

ये भी पढ़ेंःगुप्तांग काटने वाली घटना निकली झूठी, आरोपी ने लिंग परिवर्तन कराकर रची थी दूसरे को फंसाने की साजिश

Last Updated : Oct 29, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details