लखीमपुर खीरी :जिले में बने दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन इलाके में बाघिन ने एक व्यक्ति को निवाला बना लिया. घटना दुधवा बफर जोन क्षेत्र के पूरब इलाके में हुई है. इस इलाके में लगभग डेढ़ साल पहले बाघ एक दर्जन लोगों की हत्या कर चुके हैं.
डीएफओ नार्थ और डीडी बफर जोन सुंदरेशा का कहना है कि इलाके में बाघिन अपने 2 बच्चों के साथ रह रही है. लोगों को इस क्षेत्र में जाने से मना किया जा रहा है. घटना बहुत ही दुखद है, हमारी पूरी संवेदना परिवार के साथ है. डीएफओ नार्थ ने का कहना है कि वह घटना की जांच कर रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, चौधरी पुरवा गांव निवासी 39 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र मुरली मंगलवार को जानवर चराने के लिए जंगल की तरफ गए थे. तभी वहां एक बाघिन ने इंद्रजीत पर हमला बोल दिया.