उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन में बाघिन ने एक युवक पर किया हमला, मौके पर मौत... - बाघिन ने युवक पर किया हमला

लखीमपुर जिले में बाघिन ने एक युवक को बनाया शिकार. बाघिन के हमले से युवक की मौके पर हुई मौत. लखीमपुर जिले में बने दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन इलाके का मामला.

दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन में बाघिन ने एक युवक पर किया हमला
दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन में बाघिन ने एक युवक पर किया हमला

By

Published : Mar 9, 2022, 7:55 AM IST

लखीमपुर खीरी :जिले में बने दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन इलाके में बाघिन ने एक व्यक्ति को निवाला बना लिया. घटना दुधवा बफर जोन क्षेत्र के पूरब इलाके में हुई है. इस इलाके में लगभग डेढ़ साल पहले बाघ एक दर्जन लोगों की हत्या कर चुके हैं.

डीएफओ नार्थ और डीडी बफर जोन सुंदरेशा का कहना है कि इलाके में बाघिन अपने 2 बच्चों के साथ रह रही है. लोगों को इस क्षेत्र में जाने से मना किया जा रहा है. घटना बहुत ही दुखद है, हमारी पूरी संवेदना परिवार के साथ है. डीएफओ नार्थ ने का कहना है कि वह घटना की जांच कर रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, चौधरी पुरवा गांव निवासी 39 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र मुरली मंगलवार को जानवर चराने के लिए जंगल की तरफ गए थे. तभी वहां एक बाघिन ने इंद्रजीत पर हमला बोल दिया.

बाघिन से बचने के लिए इंद्रजीत ने भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. बाघिन की हमले से घायल इंद्रजीत की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग पहुंच गए. इसके बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी.

इस बाबत डीडी बफर जोन सुंदरेशा ने बताया कि हादसे में इंद्रजीत की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जांच-पड़ताल की जा रही. इस इलाके में गश्त और बढ़ा दी गई है. हमारी टीमें बाघिन की लगातार निगरानी कर रहीं हैं.

इसे पढ़ें- akhilesh evm fraud : रिपोर्टर ने पूछा अधिकारी का नाम, भड़क गए अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details