उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत - आकाशीय बिजली गिरने से गन्ने और गेहू की फसल

यूपी के लखीमपुर खीरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे गांव में गन्ने और गेहूं की फसल नष्ट हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

By

Published : Apr 15, 2020, 12:41 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के बिसेनपुरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे गांव मे गन्ने और गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. मंगलवार देर शाम हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से संपूर्णानगर इलाके के बिसेनपुरी गांव और बसही में अलग-अलग हादसे हुए है.

  • मंगलवार देर शाम संपूर्णानगर कोतवाली इलाके के बिसेनपुरी गांव में बारिश हुई थी.
  • अवधेश (मृतक) अपने परिवार के साथ गेहूं कटाई का काम कर रहा था.
  • बारिश से बचने के लिए युवक पेड़ के नीचे चला गया.
  • इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौके पर मौत हो गई.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


बरही गांव में आकाशीय बिजली गिरने से फसल राख
बसही गांव में लोग खेतों में काम करने गए थे. इस दौरान जोरदार बिजली कड़कने से पूरा इलाका थर्रा उठा. बसही गांव निवासी लखन निषाद पुत्र चौथी प्रसाद, राजेश सिंह पुत्र गोपाल सिंह के गन्ने और गेहूं के खेत बुरी तरह जल गए. गनीमत यह रही कि बारिश के चलते आग तेजी नहीं पकड़ पाई. मौके पर पहुंचे ग्रामीण यह देखकर हैरत में रह गए.

मृतक के परिजनों को शासन से अनुमन्य सहायता दिलाई जाएगी. इसके साथ ही ग्रामीणों की नष्ट हुई फसल के लिए सहायता की जाएगी. औपचारिकताएं पूरी की जा रही है.
-शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details