लखीमपुर खीरीःकांग्रेसकी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आदेशानुसार रविवार को जिले में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन-पूजन किया. इस मौके पर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई तक यह हवन पूजन जारी रहेगा.
लखीमपुर खीरीः योगी सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए कांग्रेस ने किया हवन-पूजन - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एक हवन पूजन किया, जिसमें उन्होंने अजय कुमार लल्लू की रिहाई और सीएम योगी को सद्बुद्धि दिए जाने की प्रार्थना की.
सीएम योगी की सद्बुद्धि के लिए हवन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की विरोध में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर जिले के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक हवन पूजन का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने सीएम योगी को देने सद्बुद्धि और अजय कुमार लल्लू को रिहाई के लिए प्रार्थना की.
युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि, सीएम योगी गरीबों और मजदूरों की मदद करने वालों को जेल में डाल देते हैं. ऐसे में वह यह प्रार्थना करते हैं कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें.