उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः थाने के बाहर लटकता मिला शव, पुलिस कस्टडी में था युवक - लखीमपुर खीरी समाचार

यूपी में लखीमपुर खीरी जिले के हैदराबाद थाने के बाहर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव. आरोप है कि, पुलिस ने पांच दिनों से युवक को थाने में बैठा रखा था. पुलिस के टॉर्चर से परेशान होकर युवक ने खुदकुशी कर ली.

etv bharat
थाने के बाहर लटकता मिला युवक का शव.

By

Published : Feb 21, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 5:04 AM IST

लखीमपुर खीरीः जिले के हैदराबाद थाने के सामने पेड़ पर लटकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. मृतक युवक के पिता का आरोप है कि, पुलिस ने पांच दिनों उसे थाने में बैठा रखा था और शुक्रवार सुबह उन्हें बताया गया कि, उनके बेटे का थाने के अंदर लगे पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है. बताया जा रहा है कि, युवक पर एक विवाहित महिला को भगाने का आरोप था और इंस्पेक्टर धर्मदास सिद्धार्थ युवक विवेक को पकड़कर थाने लाये थे.

थाने के बाहर लटकता मिला युवक का शव.

बताया जाता है कि युवक उदयपुर का रहने वाला था. उसके ऊपर किसी विवाहिता को भगाने का आरोप लगाया गया था. महिला के घरवाले विवेक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस का कहना है कि युवक को पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था. इसी बीच शुक्रवार सुबह थाने में उसकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं एसपी पूनम का कहना है कि घटना थाने के बाहर हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: संदिग्ध अवस्था में मिला छात्रा का शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका

मृतक के पिता का कहना है कि, 20 फरवरी को मेरी बेटे से बात हुई थी. फिर 21 को सुबह भी मेरी बात हुई थी. दोबारा जब थाने में आया तो पुलिस वालों ने बताया कि, आपके बेटे ने फांसी लगा ली है. पिता का आरोप है कि, न थाने की दीवार टूटी है और न ही भागने की कोई सूचना दी गई फिर युवक ने कैसे फांसी लगा ली. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हैदराबाद थाने में उसे पांच दिन तक बंदकर रखा गया था.

Last Updated : Feb 22, 2020, 5:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details