उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: गेस्ट हाउस मालिक के बेटे की गोली मारकर हत्या - लखीमपुर खीरी में हत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक युवक ने गेस्ट हाउस मालिक के बेटे को गोली मार दी. अस्पताल ले जाते वक्त युवक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

गोली लगने से युवक की मौत.
गोली लगने से युवक की मौत.

By

Published : Aug 2, 2020, 9:20 AM IST

लखीमपुर खीरी:जिले में गेस्ट हाउस मालिक के बेटे को आधी रात को एक युवक ने गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लखनऊ रेफर किया गया. रास्ते में सीतापुर के पास उसकी मौत हो गई. पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है कि हत्या की वजह क्या थी? बताया जा रहा है कि हत्या की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हो गई हैं, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

सदर कोतवाली के मिश्राना चौराहे पर मंगलम गेस्ट हाउस है. मंगलम गेस्ट हाउस के मालिक का 19 साल का बेटा वैभव शाह उर्फ छोटू घर के बाहर ही टहल रहा था. घर वालों के मुताबिक, सामने रहने वाले सत्यम तिवारी नाम के एक युवक ने वैभव उर्फ छोटू को बुलाया और पेट में गोली मार दी. छोटू वहीं पर गिर पड़ा.

घायल अवस्था में छोटू को उठाकर परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ जाते समय हरगांव में छोटू की हालत बिगड़ गई. इसके बाद घरवाले सीतापुर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीओ सिटी इंस्पेक्टर सदर ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details