उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक को बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड - लखीमपुर खीरी में युवक को बेरहमी से पीटा

लखीमपुर खीरी के तिकुनियां थाना इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की आरोपियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. हमलावरों ने युवक को निर्वस्त्र कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की राड डाल दी. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

युवक को बेरहमी से पीटा.
युवक को बेरहमी से पीटा.

By

Published : Apr 1, 2021, 3:38 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 6:38 AM IST

लखीमपुर खीरीःतिकुनियां थाना इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की आरोपियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. हमलावरों ने युवक को निर्वस्त्र कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की राड डाल दी. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है.

ये है मामला
युवक के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुरानी रंजिश में हमलावरों ने युवक को पकड़ लिया और फिर उसके साथ दरिंदगी की. हमलावरों ने उसे बर्बरतापूर्ण तरीके से पीटा. इस दौरान उसे निर्वस्त्र कर दिया गया. इसके बाद हमलावरों ने उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. इससे उसके गुप्तांग में गम्भीर चोटें आई हैं. हमलावर मरणासन्न अवस्था में घायल युवक को छोड़कर चले गए. परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए. वहां से घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंःदेर रात घर में घुसकर पति और पत्नी को गोली मारी, मौत

पुलिस ने आरोप को नकारा

एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रंजिश में युवक को पीटा गया है. उसकी तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने नामजदों में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. एएसपी ने बताया कि प्राइवेट पार्ट में रॉड डालने का आरोप गलत है. परिजनों ने भी तहरीर में इसका जिक्र नहीं किया है. घायल का मेडिकल कराया गया है. मेडिकल में भी इस आरोप की पुष्टि नहीं हो रही है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details