उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचे के साथ प्रधान पद का संभावित प्रत्याशी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात तमंचा के साथ एक प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

तमंचे के साथ प्रधान पद का संभावित प्रत्याशी गिरफ्तार
तमंचे के साथ प्रधान पद का संभावित प्रत्याशी गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2021, 3:06 AM IST

लखीमपुर खीरी : कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से तलाशी में एक तमंचा बरामद हुआ. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया. आरोपी को पुलिस ने उसके गांव के बाहर एक धार्मिक स्थान से गिरफ्तार किया था.

ये है पूरा मामला

शहर से सटे गांव चंदपुरा निवासी शेरअली प्रधान पद का संभावित प्रत्याशी है. सोमवार की रात वह अपने गांव में भ्रमण कर रहा था और लोगों से वोट मांग रहा था. वोट मांगने के बाद वह गांव के बाहर चला गया और धार्मिक स्थान के पास खड़ा था. तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि शेर अली के पास एक तमंचा है. सूचना पाकर एलआरपी चौकी इंचार्ज बलवंत शाही पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देखकर शेर अली ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसको घेरकर पकड़ लिया. तलाशी में शेर अली के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ. तमंचे की नाल में कारतूस लगा हुआ था.

इसे भी पढ़ें- मांग भरने के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा तो दुल्हन ने शादी से किया इंकार

भेजा गया जेल

पुलिस ने शेर अली को हिरासत में लेकर उसके पास से बरामद किए गए तमंचे को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस उसे लेकर कोतवाली आई और यहां से पूछताछ की गई. पुलिस ने शेर अली के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details