लखीमपुर खीरी: योगी सरकार अब तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास देगी. यूपी भर में तीन तलाक और परित्यक्ता महिलाओं की खोजबीन शुरु हो गई है. महिला कल्याण विभाग के निदेशक ने यूपी के सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर तीन तलाक पीड़ित और परित्यक्ता महिलाओं की सूची उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है.
यूपी सरकार तीन तलाक पीड़ित और परित्यक्ता महिलाओं की सूची मिलने के बाद इन महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित महिलाओं को लेकर हमेशा संवेदनशील रहते हैं. इसी को लेकर तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए भी अब योगी सरकार ने कदम आगे बढ़ाया है. तीन तलाक के साथ ही उन हिन्दू परित्यक्ता महिलाओं की भी योगी सरकार मदद करेगी.