उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को योगी सरकार देगी प्रधामंत्री आवास - लखीमपुर ताजा समाचार

यूपी के जिले लखीमपुर खीरी में योगी सरकार तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास देगी. साथ ही उन हिन्दू परित्यक्ता महिलाओं की भी योगी सरकार मदद करेगी, जो गुजारा भत्ता पाने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करा चुकी हैं.

etv bharat
जिला प्रोबेशन ऑफिसर संजय निगम

By

Published : Jan 31, 2020, 2:44 AM IST

लखीमपुर खीरी: योगी सरकार अब तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास देगी. यूपी भर में तीन तलाक और परित्यक्ता महिलाओं की खोजबीन शुरु हो गई है. महिला कल्याण विभाग के निदेशक ने यूपी के सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर तीन तलाक पीड़ित और परित्यक्ता महिलाओं की सूची उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है.

यूपी सरकार तीन तलाक पीड़ित और परित्यक्ता महिलाओं की सूची मिलने के बाद इन महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देगी.

तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को सरकार देगी पीएम आवास.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित महिलाओं को लेकर हमेशा संवेदनशील रहते हैं. इसी को लेकर तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए भी अब योगी सरकार ने कदम आगे बढ़ाया है. तीन तलाक के साथ ही उन हिन्दू परित्यक्ता महिलाओं की भी योगी सरकार मदद करेगी.

वे महिलाएं लाभान्वित होंगी जो गुजारा भत्ता पाने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-125 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करा चुकी हैं. वहीं तीन तलाक पीड़ित उन महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जाएगा, जिन्होंने तीन तलाक होने के बाद थाने में एफआइआर दर्ज कराई हो.

पढ़ें:जमीनी विवाद में बाबा का महन्त ने किया था अपहरण, 5 गिरफ्तार

जिला प्रोबेशन ऑफिसर संजय निगम ने बताया कि अभी हम लोगों से सूची मांगी गई है. हम लोग सूची तैयार कर रहे हैं. जैसे ही सूची फाइनल होगी, शासन के अगले आदेशों के अनुसार पीड़ित महिलाओं को सम्बंधित विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल कर प्राथमिकता से लाभान्वित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details