लखीमपुर खीरी: महिला आयोग की सदस्य शशिबाला भारती ने कहा कि यूपी के गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक किसी भी जिले में रहने वाली महिला अब महिला आयोग के दरवाजे पर आए बिना भी अपनी उत्पीड़न की शिकायत महिला आयोग तक पहुंचा सकती हैं. योगी सरकार ने पीड़ित महिलाओं की सुनवाई के लिए महिला आयोग में एक वाट्सऐप नंबर जारी किया है जिस पर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.
व्हाट्सप्प पर महिलाएं भेज सकती हैं महिला आयोग को अपनीशिकायत-
- शशिबाला भारती ने बताया कि 6306511708 वाट्सऐप ननबर पर महिलाएं अपनी शिकायत महिला आयोग को भेज सकती हैं.
- शिकायत दर्ज कराने के लिए महिलाओं को अपनी शिकायत की एप्लीकेशन के साथ अपना आधार कार्ड देना जरूरी होगा.
- भारती ने जिले के फूलबेहड़ में छह साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को भी गंभीरता से लिया है.
- भारती ने कहा कि समाज को ऐसे अपराधों को रोकने के लिए आगे आना पड़ेगा घरों में संस्कार बहुत जरूरी है.