उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला आयोग में अब वाट्सऐप से भी उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करा सकेंगी महिलाएं - महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशिबाला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जनसुनवाई करने आईं महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि यूपी महिला आयोग अब वाट्सऐप पर भी पीड़ित महिलाओं की शिकायत की सुनवाई करेगा.

महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशिबाला

By

Published : Aug 22, 2019, 3:33 PM IST

लखीमपुर खीरी: महिला आयोग की सदस्य शशिबाला भारती ने कहा कि यूपी के गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक किसी भी जिले में रहने वाली महिला अब महिला आयोग के दरवाजे पर आए बिना भी अपनी उत्पीड़न की शिकायत महिला आयोग तक पहुंचा सकती हैं. योगी सरकार ने पीड़ित महिलाओं की सुनवाई के लिए महिला आयोग में एक वाट्सऐप नंबर जारी किया है जिस पर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशिबाला

व्हाट्सप्प पर महिलाएं भेज सकती हैं महिला आयोग को अपनीशिकायत-

  • शशिबाला भारती ने बताया कि 6306511708 वाट्सऐप ननबर पर महिलाएं अपनी शिकायत महिला आयोग को भेज सकती हैं.
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए महिलाओं को अपनी शिकायत की एप्लीकेशन के साथ अपना आधार कार्ड देना जरूरी होगा.
  • भारती ने जिले के फूलबेहड़ में छह साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को भी गंभीरता से लिया है.
  • भारती ने कहा कि समाज को ऐसे अपराधों को रोकने के लिए आगे आना पड़ेगा घरों में संस्कार बहुत जरूरी है.

महिला आयोग की सदस्य ने सुनी एलएलबी की छात्रा की पीड़ा

महिला आयोग की सदस्य के सामने खीरी जिले के रहने वाली एलएलबी की एक छात्रा ने जो कि बरेली में पढ़ाई कर रही है, छात्रा ने अपनी व्यथा बताई. छात्रा ने रो रोकर कहा कि शोहदों ने उसका जीना मुहाल कर दिया है. भारती ने खुद एसपी पूनम से मिलकर शोहदों की गिरफ्तारी कराने और कठोर कार्रवाई करने के लिए मुलाकात भी की. एसपी पूनम ने भी तुरंत ही एफआईआर दर्ज कर शोहदों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details