लखीमपुर खीरी: जिले में रविवार सुबह अचानक मौसम खराब होने के बाद आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजस्व व पुलिस कर्मचारियों ने हालात का मुआयना किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया.
लखीमपुर खीरी: दंपति पर गिरी आकाशीय बिजली, महिला की मौत - women dies due to lightening
लखीमपुर खीरी में एक दंपति पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. महिला अपने पति के साथ खेत गई थी.
लखीमपुर खीरी के मितौली थानाक्षेत्र के लक्ष्मननगर गांव में सुबह खेत देखने गए बुर्जुग दंपति पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गयी और पति बेहोश हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मितौली थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रंट इनायत चीफ के मजरा लक्ष्मन नगर गांव के रहने वाले भोलासिंह अपनी पत्नी चांदवती के साथ शनिवार की सुबह करीब सात बजे खेत की ओर गए हुए थे. तभी अचानक बारिश होने के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए. दोनों खेत पर ही स्थित आम के पेड़ के नीचे खड़े हुए थे.
बिजली गिरने से दोनों बेहोश हो गए. परिजन दोनों को मितौली सीएससी ले गए, जहां मौजूद डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.