उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईंटों की दीवार गिरने से महिला की मौत - ईंट गिरने से महिला की मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी में गुरुवार को ईंट भट्ठे पर ईंटों की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य महिला घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ईंट की दीवार गिरने से महिला की मौत
ईंट की दीवार गिरने से महिला की मौत

By

Published : Feb 11, 2021, 7:12 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के बांसखेड़ा में ईंट भट्ठे पर गुरुवार को कच्ची ईंटों की दीवार गिर गई. ईंटों के नीचे दबकर भट्ठे पर काम करने वाली एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला जख्मी हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

भट्ठे पर ईंट निकालती थी महिला
पीलीभीत जिले के कस्बा पूरनपुर इलाके के गांव सुआबोझ में रहने वाली नेमा देवी और राजकुमारी शहर से सटे गांव बांसखेड़ा में तोलानी ईंट ईंटों के नीचे दबकर पर काम करती थीं. दोनों महिलाएं ईंटों के नीचे दबकर पर ईंट निकासी का काम करती थीं. गुरुवार को कच्ची ईंटों की दीवार दोनों महिलाओं के ऊपर गिर गई. मलबे के नीचे दबने से नेमा देवी की मौत हो गई, जबकि राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं. राजकुमारी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाग गया भट्ठा मालिक
नेमा देवी की मौत के बाद भट्ठा मालिक मौके से फरार हो गए. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details