लखीमपुर खीरी: जिले में पति ने पत्नी को गोली मार दी, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या का कारण घरेलू नोकझोंक बताया जा रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी पूनम ने बताया कि हत्या का कारण मामूली पारिवारिक झड़प बताई जा रही है. पुलिस तफ्तीश कर रही है.
लखीमपुर खीरी: पत्नी की गोली मारकर की हत्या, पति गिरफ्तार - पति ने पत्नी को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में घरेलू नोकझोंक और विवाद के चलते पति ने पत्नी को गोली मार दी, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी पति पर अवैध सबंध होने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध सबंध के चलते पति ने पत्नी को मारी गोली.
सगवां कोतवाल मौके पर पहुंचे और आरोपी पति को गिरफ्तार किया. पूजा की शादी अरुण से 2009 में हुई थी, लेकिन किसी दूसरी लड़की को लेकर अरुण की पत्नी से अक्सर नोकझोंक होती रहती थी. इसी विवाद में अरुण ने पूजा को गोली मार दी.
पूजा के पिता राजकुमार ने अरुण के किसी अन्य महिला से अवैध सबंध होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति अरुण को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी पूनम ने बताया पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.