उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां सिर्फ लगोंट और मास्क पहनकर मतदान करने पहुंचा एक मतदाता, फिर ली सेल्फी - खानीपुर में ईवीएम में ग्लू फिक्स

लखीमपुर खीरी में चौथे चरण का मतदान जारी है. मतदाता लगातार बूथों पर पहुंचकर मतदान रहे हैं. वहीं, एक बूथ पर एक वोटर अनोखा वेशभूषा पहनकर मतदान करने पहुंचा तो देखते ही रह गए.

लगोंट पहनकर मतदान करने पहुंचा युवक.
लगोंट पहनकर मतदान करने पहुंचा युवक.

By

Published : Feb 23, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 5:15 PM IST

लखीमपुर खीरीःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान जिले में जारी है. जिले के सभी बूथों पर सुबह से मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में एक बूथ पर एक मतदाता अनोखे वेषभूषा में मतदान करना पहुंचा तो लोग देखते रह गए. दरअसल, मतदान केंद्र पर मास्क न पहनकर आने पर पुलिस वालों की बदसलूकी तो एक मतदाता ने विरोध के रूप में लंगोट पहन कर दोबारा मतदान केंद्र पर पहुंचा था.

मतदान के लिए लाइन में लगीं महिलाएं.

शहर के गुरु नानक इंटर कॉलेज में पड़ोस के ही रहने वाले अनुराग मौर्य वोट डालने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें सिर्फ इसलिए वापस कर दिया कि उनके मुंह पर मास्क नहीं था. पुलिस वालों ने कहा कि बिना मास्क पहने मतदान केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. इस पर अनुराग अपने घर चले गए और दोबारा आए तो मुंह पर मास्क और तन पर सिर्फ लंगोट था. मतदान केंद्र के अंदर घुसते ही पुलिस वाले हैरत में पड़ गए. जिसने अनुराग को देखा वह अपनी नजरें फेरने लगा.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022 4th Phase LIVE: शिवपाल यादव बोले-सपा सरकार बनने पर जेल से बाहर आएंगे आजम, हटाए जाएंगे फर्जी मुकदमे

अनुराग मौर्य ने बताया कि वह मतदान केंद्र पर विरोध प्रदर्शन के लिए किस वेशभूषा में आए हैं. जब मतदान करने की मना ही नहीं है तो फिर मतदान केंद्र पर मास्क लगाकर आने की पाबंदी क्यों लगाई जा रही है. तमाम लोग सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. मतदान केंद्र के अंदर कर्मचारी भी बिना मास्क के बैठे हैं, फिर मतदाता के लिए ही क्यों यह पाबंदी लगाई जा रही है. अनुराग का कहना है कि सेल्फी प्वाइंट हर मतदान केंद्र बनाया गया है लेकिन मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है तो सेल्फी प्वाइंट का मतलब क्या है. इसी के विरोध प्रदर्शन को लेकर वह लंगोट पहनकर गुरु नानक इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर पहुंचा. उनका यह एक तरीके से सांकेतिक विरोध प्रदर्शन प्रशासन और मतदान व्यवस्था के खिलाफ था.
खानीपुर में ईवीएम में ग्लू फिक्स डालकर सपा का बटन चिपकायावहीं, सदर कोतवाली के कादीपुर साहनी मतदान केंद्र पर आरजक तत्वों ने सुबह मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ग्लू फिक्स डालकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का बटन ही चिपका दिया. जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का बटन दबना बंद हो गया तो कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की. इसके बाद सपा से लखीमपुर सदर के प्रत्याशी पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा मौके पर पहुंचे और प्रशासन और रिटर्निंग ऑफिसर से इसकी शिकायत की. इसके बाद आनन-फानन में तमाम पुलिस फोर्स और रिटर्निंग ऑफिसर सदर एसडीएम बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने एक तहरीर दी है, जिसमें दो लोगों पर ईवीएम में ग्लू लगाकर समाजवादी पार्टी का बटन चिपका कर मतदान बाधित करने का आरोप लगाया गया है. एसडीएम ने थानाध्यक्ष खील को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा का कहना है कि ये बीजेपी प्रायोजित खुराफात है.


पिपरा मरोड़ा, सिंगाही कस्बे में सैकड़ों के वोट कटे
इसी तरह श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के पिपरा मरोड़ा और निघासन विधानसभा के सिंगाही में सैकड़ों लोगों के वोट ही कट गए. पिपरा मरोड़ा गांव में आज जब वोट डालने लोग पहुंचे तो वोटर लिस्ट में उनका नाम ही गया था. लोगों का कहना है कि प्रधानी के चुनाव में सभी ने वोट डाला था और इनमें ज्यादातर दलित वोटर हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि साजिशन एक वर्ग विशेष के वोट काटे गए हैं. वहीं सिंगाही में एक वर्ग विशेष ने भी अपने वोट बीएलओ द्वारा काटने के आरोप लगाए हैं. वहीं, मतदान के दौरान किए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से लगातार लखीमपुर खीरी पीलीभीत और आसपास के जिलों में मतदान और ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें चुनाव आयोग और संबंधित जिलों के डीएम से की जाती रही.

Last Updated : Feb 23, 2022, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details